नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। देश की शीर्ष बैडमिंटन महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल के फाइनल में प्रवेश करने के बाद शनिवार को शीर्ष पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने भी इंडिया ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
श्रीकांत ने राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे वर्ष के दूसरे वल्र्ड सुपरसीरीज टूर्नामेंट इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में क्वालीफाइंग के जरिए प्रवेश करने वाले चीन के श्यू सोंग को 21-16, 21-13 से हराया।
इसके साथ ही श्रीकांत ने करियर में पहली बार इंडिया ओपन के फाइनल में प्रवेश किया।
चौथी विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने 42 मिनट में यह मैच जीत लिया और अब वह रविवार को होने वाले फाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ेंगे।
सायना ने भी शनिवार को महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मैच में जापान की यूई हाशिमोतो को 21-15, 21-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश करने में सफलता हासिल की।