नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में सायना नेहवाल और विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के बीच हुए मुकाबले के बाद एक बार फिर दोनों खिलाड़ी 24 मार्च से शुरू हो रहे योनेक्स सनराइड इंडिया ओपन में एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं।
विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त सायना टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय महिला खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लेंगी। वहीं, मारिन दूसरी वरीय खिलाड़ी होंगी।
दोनों महिला खिलाड़ी पूर्व में इस साल दो बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। सायना ने जहां सैयद मोदी ग्रांप्री गोल्ड में मारिन का हराया था वहीं स्पेन की खिलाड़ी ने ऑल इंग्लैंड ओपन में सायना को मात देकर हिसाब बराबर किया।
इंडिया ओपन में हालांकि क्वार्टर फाइनल के बाद ही दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पुरुष एकल वर्ग भारत की सबसे बड़ी उम्मीद दूसरे वरीय किदंबी श्रीकांत से होंगी जिन्हें अपना पहला मैच थाईलैंड के टानोग्साक साएनसोंबूनसुक से खेलना है। दूसरे दौर में श्रीकांत जापान के केंटो मोमोटा से भिड़ सकते हैं।
तीसरे वरीय और पांच बार के विश्व चैम्पियन चीन के लिन डॉन भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और चीनी ताइपे के त्जू वी वांग के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेंगे। शीर्ष वरीय जान ओजोर्गेनसेन अपने अभियान की शुरुआत जापान के शो शाशाकी के खिलाफ मैच से करेंगे।
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पारुपल्ली कश्यप पहले दौर में चीनी ताइपे के ह्सू जेन हाओ के खिलाफ खेलेंगे। वहीं, इंडोनेशिया ग्रांप्री गोल्ड के विजेता एच. एस प्रनॉय इसी दौर में इजरायल के मिशा जिल्बेरमान का मुकाबला करेंगे।
पुरुष युगल वर्ग में भारत की उम्मीदें मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी से होगी। महिला वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप-2011 की कांस्य पदक विजेता ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा चुनौती पेश करेंगी।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इस दौरान घोषणा की है कि छह दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान बैडमिंटन प्रशंसक बिना कोई शुल्क दिए स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।