नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। दिवंगत गायक गुलशन कुमार की बेटी और टी-सीरीज के चेयरमैन और प्रबंधन निदेशक भूषण कुमार की बहन तुलसी कुमार का कहना है कि कलाकारों के बच्चों को हिंदी फिल्म जगत में लाभ पहुंचने की धारणा गलत है।
गायिका तुलसी ने मुंबई से ई-मेल से बातचीत के जरिए आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि कलाकारों के बच्चों को आसानी से काम मिलने या लाभ मिलने की धारणा गलत है। हां, मैं इस बात को मान सकती हूं कि उन्हें अपने पहले काम के लिए शुरुआत में लाभ मिलता है, लेकिन उनकी प्रतिभा और उनकी कड़ी मेहनत ही उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाती है।”
‘सोच न सके’ और ‘सैय्यां सुपरस्टार’ जैसे गीतों को अपनी आवाज देने वाली गायिका तुलसी ने साझा किया कि कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर ही आप अपने श्रोताओं या दर्शकों के दिलों तक पहुंचते हैं।