Wednesday , 20 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » इंडस्ट्री ने ‘इनसाइड एज’ की सफलता को नहीं स्वीकारा : विवेक ओबरॉय

इंडस्ट्री ने ‘इनसाइड एज’ की सफलता को नहीं स्वीकारा : विवेक ओबरॉय

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता विवेक ओबरॉय का कहना है कि ‘इनसाइड एज’ के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार नामांकन निश्चित रूप से एक गेम चेंजर होगा और भारतीय जगत को सीरीज पर ध्यान देने के लिए मजबूर करेगा।

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता विवेक ओबरॉय का कहना है कि ‘इनसाइड एज’ के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार नामांकन निश्चित रूप से एक गेम चेंजर होगा और भारतीय जगत को सीरीज पर ध्यान देने के लिए मजबूर करेगा।

उन्होंने कहा कि सीरीज की सफलता को लोगों ने स्वीकारने से इनकार कर दिया था।

क्रिकेट की शैली वाली सीरीज ‘इनसाइड एज’ को अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार की सर्वश्रेष्ठ ड्रामा श्रेणी की नामांकन सूची में जगह मिली है। यह सिर्फ अमेजन पर ही उपलब्ध है।

क्या आपको लगता है कि नामांकन एक गेम चेंजर साबित होगा? इस सवाल पर विवेक ने जॉर्जिया से आईएएनएस को ईमेल के माध्यम से बताया, “बिल्कुल..जब हमने सीजन 1 किया तब हम सबसे आगे थे और हमारी इंडस्ट्री में बहुत से लोगों ने इस कार्यक्रम की सफलता को मानने इनकार कर दिया था और हमें गंभीरता से नहीं लिया था, इसके बावजूद हमें प्रशंसकों से काफी प्यार मिला।”

उन्होंने कहा, “लेकिन, अब, इस एम्मी नामांकन ने इसे बदल दिया है।”

विवेक ने इस नामांकन को वैश्विक स्तर पर हमारी पहुंच को पहचान के रूप में करार दिया।

इस सीरीज में ऋचा चड्ढा, तनुज वीरवाणी, सिद्धांत चतुर्वेदी, संजय सूरी, सारा जेन डियाज, सयोनी गुप्ता और अंगद बेदी जैसे कलाकार शामिल थे।

विवेक ने कहा, “हमारा पूरा ‘इंसाइड एज’ परिवार काफी उत्साहित है। वह सभी, जिन्हें संदेह था कि क्या भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कंटेंट बना सकता है, उनके लिए यह जवाब है।”

विवेक ने शो में विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रबंधन कंपनी के मालिक विक्रांत धवन का किरदार निभाया था।

इंडस्ट्री ने ‘इनसाइड एज’ की सफलता को नहीं स्वीकारा : विवेक ओबरॉय Reviewed by on . नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता विवेक ओबरॉय का कहना है कि 'इनसाइड एज' के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार नामांकन निश्चित रूप से एक गेम चेंजर होगा और भार नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता विवेक ओबरॉय का कहना है कि 'इनसाइड एज' के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार नामांकन निश्चित रूप से एक गेम चेंजर होगा और भार Rating:
scroll to top