साओ पाउलो, 6 नवंबर (आईएएनएस)। फार्मूला वन प्रमुख बर्नी एक्लेस्टोन ने ब्राजील के इंटरलागोस ग्रां प्री सर्किट के पुनरोत्थान के अनुमोदन के लिए हामी भर दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस साल 15 नवंबर को होने वाली रेस के लिए ट्रैक पर हो रहा सुधार कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाएगा। इस सुधार कार्य में 6.5 करोड़ डॉलर का खर्च आया है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार नए मोटरखानों पर काम अगले साल तक पूरा नहीं हो पाएगा।
आयोजन स्थल के पेडोक क्षेत्र का विस्तार किया गया है, जबकि पिट लेन का नवीनीकरण किया गया है।
एक्लेस्टोन ने कहा, “मैं संतुष्ट हूं पर हैरान नहीं। यह वादा साल 2014 के लिए किया गया था।”
एक्लेस्टोन ने अन्य एफ-1 अधिकारियों के साथ बुधवार को इंटरलागोस सर्किट निरीक्षण में हिस्सा लिया।