लंदन, 25 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड फुटबाल संघ (एफए) ने ग्रेग क्लार्क को अपना नया अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।
क्लार्क पूर्व अध्यक्ष ग्रेग डाइक की जगह लेंगे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, क्लार्क को 22 जुलाई को हुई बैठक के दौरान क्लार्क की नियुक्ति कर ली गई थी, लेकिन बुधवार को वेंब्ले स्टेडियम में हुई बैठक में इस नियुक्ति को मंजूरी मिली।
क्लार्क ने आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद बुधवार को कहा, “मैं एफए का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर खुश हूं और मैं इस नई चुनौती को स्वीकार करता हूं। एफए खेल के हर स्तर पर किस उच्च गुणवत्ता का कार्य करता है, यह एफए की परिषद का सदस्य होने के दौरान मैं देख चुका हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “इस अहम समय में एफए अध्यक्ष नियुक्त किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है तथा मुझे मिले निरंतर समर्थन के लिए मैं बोर्ड और परिषद का आभारी हूं।”
क्लार्क दो सितंबर से पदभार ग्रहण करेंगे, जिसके दो दिन बाद ही इंग्लिश फुटबाल टीम फीफा विश्व कप-2018 के क्वालिफायर मुकाबले खेलने के लिए स्लोवाकिया रवाना होगी।
इंग्लैंड को क्वालिफायर के ग्रुप-एफ में माल्टा, स्कॉटलैंड, स्लोवेनिया और लिथुआनिया के साथ रखा गया है।