Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » इंग्लैंड दौरे में मास्कैरेन्हास होंगे न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच

इंग्लैंड दौरे में मास्कैरेन्हास होंगे न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच

क्राइस्टचर्च, 17 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड की जगह इस साल मई में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली कीवी टीम के गेंदबाजी कोच इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी दिमित्री मास्कैरेन्हास होंगे।

बॉन्ड ने पहले ही जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच पद से अलग होने का फैसला कर लिया था।

वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार, बॉन्ड अब ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। साथ ही इसी साल जनवरी में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की ओर से बतौर गेंदबाजी कोच भी नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि 37 वर्षीय मास्कैरेन्हास ने 2007 से 2009 के बीच इंग्लैंड के लिए 20 एकदिवसीय और 14 टी-20 मैच खेले हैं। वह फिलहाल न्यूजीलैंड की ही एक घरेलू टीम ओटेगो से बतौर कोच जुड़े हुए हैं और कोचिंग में यह उनका पहला साल है।

इंग्लैंड दौरे के शुरुआती दिनों में मास्कैरेन्हास के सामने हालांकि सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि उन्हें टिम साउदी और ट्रेंट बाउल्ट का साथ नहीं मिलेगा। न्यूजीलैंड के यह दोनों शीर्ष गेंदबाज तब आईपीएल में व्यस्त होंगे।

इंग्लैंड दौरे में मास्कैरेन्हास होंगे न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच Reviewed by on . क्राइस्टचर्च, 17 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड की जगह इस साल मई में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली कीवी टीम के गेंदबाजी कोच इंग्लैंड के क्राइस्टचर्च, 17 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड की जगह इस साल मई में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली कीवी टीम के गेंदबाजी कोच इंग्लैंड के Rating:
scroll to top