Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » इंग्लैंड को चौंका सकता है अफगानिस्तान : मोल्स

इंग्लैंड को चौंका सकता है अफगानिस्तान : मोल्स

सिडनी, 12 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच एंडी मोल्स का मानना है कि पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही उनकी टीम शुक्रवार को होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में इंग्लैंड को चौंका सकती है।

समाचार पत्र ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ ने गुरुवार को मोल्स के हवाले से कहा, “विश्व कप में हमें अब तक बहुत कुछ सीखने को मिला है। हमने स्कॉटलैंड के खिलाफ अपनी विश्व कप की अपनी पहली जीत हासिल की। हमने श्रीलंका को भी कड़ी टक्कर दी।”

मोल्स ने कहा, “ईमानदारी से कहा जाए तो आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारे पिछले दो मैच बिल्कुल बराबरी वाले नहीं थे। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट की सिरमौर टीमें हैं और अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेल रही हैं।”

मोल्स ने इंग्लैंड को हालांकि पटरी से उतरी टीम बताते हुए कहा, “अब हमें इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और निश्चित तौर पर वे इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। यदि हम शुक्रवार को अच्छा खेलते हैं और धैर्य पर नियंत्रण रखने में सफल रहते हैं तो जीत हासिल कर सकते हैं।”

गौरतलब है कि इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को होने वाला मैच टूर्नामेंट के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं है। दोनों ही टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में असफल रही हैं।

इंग्लैंड को चौंका सकता है अफगानिस्तान : मोल्स Reviewed by on . सिडनी, 12 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच एंडी मोल्स का मानना है कि पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही उनकी टीम शुक्रवार को होने वाले आईसीसी वि सिडनी, 12 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच एंडी मोल्स का मानना है कि पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही उनकी टीम शुक्रवार को होने वाले आईसीसी वि Rating:
scroll to top