मेलबर्न, 17 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया में विक्टोरिया राज्य की पुलिस ने मंगलवार को एक घरेलू हिंसा कार्य बल (टास्क फोर्स) गठित किया है। यह देश में अपने तरह का पहला कार्य बल है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पारिवारिक हिंसा कमान (फैमिली वायलेंस कमांड) का शुभारंभ विक्टोरिया पुलिस के नए सहायक आयुक्त डीन मैकव्हर्टर ने की।
उन्होंने एक बयान में सभी तरह की पारिवारिक हिंसाओं को रोकने में मदद करने का आग्रह किया।
राज्य में पारिवारिक हिंसा की समस्या बढ़ती जा रही है। दंड सलाहकार परिषद (संटेसिंग एडवायजरी काउंसिल) द्वारा वर्ष 2013 में जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2004 से 2012 के बीच विक्टोरिया पुलिस के पास दर्ज पारिवारिक हिंसा के मामलों में 72.8 फीसदी वृद्धि हुई।
आस्ट्रेलियन ऑफ द इयर, रोजी बेट्टी के हालिया प्रयासों से इस मुद्दे पर समाज का ध्यान आकर्षित हुआ है। रोजी के पिता ने पिछले साल फरवरी में एक क्रिकेट मैदान में रोजी के 11 साल के बेटे की हत्या कर दी थी। जिसके बाद रोजी पारिवारिक हिंसा के खिलाफ पहल कर रही हैं।