आस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाकों की सरकार ने उस कानून को ख़त्म कर दिया है, जिसके अनुसार तारो कार्डों के अनुसार भविष्यफल बताना तथा जादू-टोना करने को अपराध माना जाता था तथा ऐसा करने वाले लोगों को एक वर्ष की क़ैद की सज़ा दी जाती थी।
यह कानून 1735 में ब्रिटेन में पारित किया गया था और तब से अब तक आस्ट्रेलिया में भी लागू था।
यह कानून हाल ही में तब मिला, जब न्यायविद् देश के कानूनों का अध्ययन करके उन्हें ठीक कर रहे थे।
यह अपराध करने वाले लोगों को क़ैद की सज़ा के अलावा चार बार इस अपराध के लिए नगर के चौराहे पर भी बाँधकर खड़ा किया जाता था ताकि लोग उन पर घृणापूर्वक सड़े-गले टमाटर और अन्य सब्ज़ियाँ फेंककर उनकी निन्दा कर सकें।