पर्थ, 4 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बुधवार को वाका स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 पूल-ए मुकाबले में विश्व कप का सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने का कीर्तिमान बनाया।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 417 रन बनाए और भारत के नाम दर्ज पूर्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
विश्व कप में अब तक एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान भारत के नाम था। भारत ने 2007 विश्व कप में बरमुडा के खिलाफ 413 रन बनाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था। इस विश्व कप से पहले विश्व कप में 400 से अधिक रन बनाने का कीर्तिमान सिर्फ भारत के नाम था।
इससे पहले आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च योग छह विकेट पर 377 रन था, जो उसने 24 मार्च 2007 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
मौजूदा विश्व कप में एक पारी में 400 से अधिक स्कोर बनने का यह तीसरा अवसर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दो बार यह उपलब्धि हासिल की। 27 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पूल-बी मुकाबले में द. अफ्रीका ने 408 रन बनाए, जबकि तीन मार्च को आयरलैंड के खिलाफ अगले ही मैच में 411 रन बनाए थे।
अब विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर के मामले में आस्ट्रेलिया शीर्ष पर, भारत दूसरे और द. अफ्रीका तीसरे स्थान पर है।
वाका स्टेडियम में बुधवार को जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया के लिए 133 गेदों का सामना कर 19 चौके और पांच छक्के लगाने वाले डेविड वार्नर (178) के अलावा स्टीवन स्मिथ ने 98 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 95 रन बनाए।
वार्नर ने आस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेली। वार्नर से पहले मैथ्यू हेडन ने 27 मार्च 2007 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 158 रनों की पारी खेली थी।
वार्नर और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 260 रन जोड़े, जो वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए आस्ट्रेलिया की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले रिकी पोंटिंग और शेन वॉटसन ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 252 रनों की साझेदारी की थी।