Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » आस्ट्रेलिया के हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ी

आस्ट्रेलिया के हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ी

केनबरा, 16 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के हवाईअड्डों पर आतंकवाद विरोधी अधिकारी प्रतिदिन 400 से अधिक लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। यह अभियान उन लोगों का पता लगाने के लिए चलाया जा रहा है, जिनके बारे में आशंका है कि वे जिहाद के तहत देश से बाहर जा रहे हैं।

‘द संडे मॉर्निग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री पीटर डट्न के प्रवक्ता ने कहा कि अगस्त 2014 से फरवरी 2015 के बीच आतंकवाद विरोधी सीमा बल इकाई के दस्तों ने आठ हवाईअड्डों पर 75,906 बार सुरक्षा का जायजा लिया है।

जांच सामान्य नहीं है, बल्कि विशेषज्ञ अधिकारी संदिग्ध यात्रियों को अलग कर उनसे जवाब तलब कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनसे देश की सुरक्षा को कोई खतरा तो नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद विरोधी सीमा बल इकाई की तैनाती के बाद ऐसे कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके बारे में आशंका थी कि वे देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं।

सिडनी और मेलबर्न में आतंकवाद विरोधी सीमा बल इकाइयों ने इस प्रक्रिया के शुरुआती तीन सप्ताह में 11 संदिग्धों से पूछताछ की और 10 से अधिक लोगों को निगरानी सूची में शामिल किया।

यह इकाई अन्य छह हवाईअड्डों एडीलेड, पर्थ, ब्रिस्बेन, डार्विन, कैर्न्‍स और गोल्ड कोस्ट में भी अभियान चला रही है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने जून 2013 से लेकर अब तक एहतियातन 100 से अधिक पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं।

आस्ट्रेलिया के हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ी Reviewed by on . केनबरा, 16 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के हवाईअड्डों पर आतंकवाद विरोधी अधिकारी प्रतिदिन 400 से अधिक लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। यह अभियान उन लोगों का पता लगाने केनबरा, 16 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के हवाईअड्डों पर आतंकवाद विरोधी अधिकारी प्रतिदिन 400 से अधिक लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। यह अभियान उन लोगों का पता लगाने Rating:
scroll to top