पर्थ, 1 मार्च (आईएएनएस)। दिग्गज आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंडी बिशेल ने रविवार को कहा कि न्यूजीलैंड के हाथों आईसीसी विश्व कप-2015 के पिछले मैच में मिली हार के बाद अब आस्ट्रेलिया को जाग जाना चाहिए।
बिशेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्तंभ में लिखा, “इडेन पार्क में सब कुछ ब्रेंडन मैक्लम और माइक हेसन की रणनीति के अनुसार हुआ। आस्ट्रेलिया को इडेन पार्क में कोई मैच जीते काफी अर्सा बीत चुका है।”
उल्लेखनीय है कि बिशेल, ग्लेन मैकग्राथ, विंस्टन डेविस और टिम साउदी के साथ विश्व कप में एक मैच में सर्वाधिक सात विकेट लेने वाले गेंदबाजों में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
बिशेल ने अपने लेख में कहा, “इडेन पार्क कीवियों के लिए दुर्ग जैसा क्यों है, क्योंकि छोटी बाउंड्री, धीमी विकेट वाले इस मैदान पर उन्हें अपने प्रशंसकों का अपार समर्थन मिलता है। न्यूजीलैंड ने इस मैच में बुलंद हौसले के साथ प्रवेश किया, जबकि आस्ट्रेलिया को अभी विश्व कप में अपेक्षित लय हासिल नहीं हो सकी है।”
उन्होंने आगे लिखा है, “हालांकि न्यूजीलैंड को उनके पिछले तीन मैचों में जैसी जीत मिली उससे उन्हें इस मैच में इससे बेहतर जीत की उम्मीद रही होगी। उनके गेंदबाजों ने जीत की इबारत लिखी, जिसे एक अच्छी कप्तानी का साथ मिला। डेनियल विटोरी के गेंद संभालने से पहले तक आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत पाने में सफल रहे थे, लेकिन विटोरी के दो विकेट निकालते हुए उनके लिए एक-एक रन निकालना मुश्किल होता गया।”
बिशेल ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की भी सराहना की और कहा कि बोल्ट ने आस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया।
आस्ट्रेलिया को मशविरा देते हुए बिशेल लिखते हैं, “151 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए मेरे खयाल से आस्ट्रेलिया को जीत तभी मिल सकती थी, जब वे शुरुआती विकेट निकालने में सफल रहते। लेकिन मैक्लम ने जिस अंदाज में आक्रामक बल्लेबाजी की उससे लग रहा था कि वे अच्छी रणनीति के साथ उतरे थे।”
बिशेल कहते हैं, “आस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में पिछले दो सप्ताह निश्चित तौर पर बेचैनी देने वाले रहे, लेकिन अभी भी समय है कि वे जाग जाएं।”
विश्व कप के तीन मैचों में एकमात्र जीत हासिल कर सकी आस्ट्रेलियाई टीम को चार मार्च को अफगानिस्तान का सामना करना है, जबकि आठ मार्च को उन्हें श्रीलंका जैसी मजबूत टीम का सामना करना है।