सिडनी, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री बदलने से आस्ट्रेलिया के उपभोक्ता विश्वास में मजबूती आई है। यह जानकारी मंगलवार को जारी सर्वेक्षण परिणामों से मिली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लगातार तीन सप्ताह तक गिरावट के बाद जिस सप्ताह मैल्कम टर्नबुल प्रधानमंत्री बने, उसी सप्ताह एएनजेड/रॉय मोर्गन साप्ताहिक उपभोक्ता विश्वास सूचकांक में 8.7 फीसदी मजबूती दर्ज की गई।
एएनजेड के मुख्य अर्थशास्त्री वारेन होगन ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री बदलने को उपभोक्ता विश्वास में मजबूती का एक कारण समझा जा सकता है।
उन्होंने कहा, “उपभोक्ता विश्वास में मजबूती नए प्रधानमंत्री के लिए एक स्पष्ट विश्वास मत है।”
होगन ने हालांकि कहा कि नए प्रधानमंत्री को इस विश्वास को कायम रखने के लिए उसके अनुकूल प्रदर्शन करने की भी जरूरत होगी।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के सामने स्पष्टता से यह बताने की चुनौती है कि आर्थिक प्रक्रिया में बदलाव समाज के हित में है और यह आय बढ़ाने, ऊंचे मूल्य वाली नौकरियों का सृजन करने के लिए और निवेश कायम रखने के लिए जरूरी है।”