कैनबेरा, 6 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट को पार्टी में अपने नेतृत्व पर मतदान का सामना करना होगा। मतदान अगले सप्ताह होगा।
कैनबेरा, 6 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट को पार्टी में अपने नेतृत्व पर मतदान का सामना करना होगा। मतदान अगले सप्ताह होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को पश्चिम आस्ट्रेलियाई सांसद लुके सिमप्किन्स ने मंगलवार को होने वाली पार्टी की बैठक के दौरान एबॉट के नेतृत्व पर मतदान का आह्वान किया।
सरकार के भीतर अस्थिरता के बीच एबॉट के भविष्य को लेकर सप्ताह भर से लगाए जा रहे अनुमान के बाद मतदान का प्रस्ताव आया है। हाल ही में विक्टोरिया और क्वींसलैंड राज्यों में हुए चुनाव में खराब प्र्दशन और लिबरल की पराजय को लेकर सरकार में अस्थिरता है।
एबॉट द्वारा आस्ट्रेलियाई राजवंश के 93 वर्षीय प्रिंस फिलिप को अवार्ड देने के फैसले पर भी आलोचना हुई है। प्रधानमंत्री ने पार्टी के सदस्यों से परामर्श लिए बगैर यह फैसला लिया।
रिपोर्ट में हालांकि दावा किया गया है कि पार्टी उपनेता जूलिया बिशप संभवत: देश के नेता के रूप में एबॉट के नेतृत्व को चुनौती देंगी। जब एबॉट ने खुलासा किया कि नेतृत्व प्रस्ताव को परास्त करने के लिए प्रचार में बिशप उनका साथ देंगी तब एबॉट ने उन सुझावों को खारिज कर दिया।
इस सप्ताह के शुरुआत में तीन संघीय सांसदों के इस बात पर जोर देने के बाद कि एबॉट के पास उनका पूरा समर्थन नहीं है, प्रधानमंत्री का शुक्रवार को लिबरल पार्टी सदस्यों से समर्थन की होड़ लग गई।