Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आस्ट्रेलियन ओपन : सेरेना, वीनस की संघर्षपूर्ण जीत

आस्ट्रेलियन ओपन : सेरेना, वीनस की संघर्षपूर्ण जीत

मेलबर्न, 24 जनवरी (आईएएनएस)। सर्वोच्च वरीय अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स और उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने शनिवार को तीसरे दौर के अपने-अपने मुकाबलों में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल कर आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पहला सेट गंवाने के बाद सेरेना ने जबरदस्त वापसी करते हुए यूक्रेन की इलिना स्विटोलिना को 4-6, 6-2, 6-0 से मात दे दी।

इसी दौरान मार्गरेट कोर्ट अरेना में चल रहे मुकाबले में वीनस भी इटली की कैमिला जॉर्जी के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में जबरदस्त संघर्ष किया और 61 मिनट तक चले मुकाबले में यह सेट जीत लिया।

वीनस ने इसके बाद तीसरे और निर्णायक सेट में मात्र एक गेम गंवाते हुए जीत हासिल की। वीनस को जीत हासिल करने में कुल दो घंटा 26 मिनट संघर्ष करना पड़ा।

दोनों वीनस बहनों के चौथे दौर में प्रवेश करने से अब सेमीफाइनल में उनका एकदूसरे के खिलाफ आने की संभावनाएं बनी हुई हैं।

उधर, पुरुष वर्ग में मौजूदा चैम्पियन स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लाास वावरिंका ने कड़े मुकाबले में जार्को नीमिनेन को परास्त कर दिया, जबकि कनाडा के मिलॉस राओनिक ने अपनी लय बरकरार रखते हुए बेंजामिन बेकर को आसानी से सीधे सेटों में शिकस्त दे दी।

मैच के बाद सेरेना ने पिछले वर्षो में मिली हार को याद करते हुए कहा, “पहले सेट में हारना अच्छा रहा। पिछले वर्ष मिली हार में यह सबसे अच्छी हार रही।”

उन्होंने कहा, “इसने मुझे वास्तव में कठिन मेहनत करने की याद दिलाई। इसने मेरी आंखें खोल दीं। मुझे लगा ‘हे ईश्वर! अगर मैंने खुद को नहीं बदला तो मैं फिर से उसी पुरानी परिस्थिति में पहुंच जाऊंगी’। वास्तव में इससे मुझे बहुत मदद मिली।”

आस्ट्रेलियन ओपन : सेरेना, वीनस की संघर्षपूर्ण जीत Reviewed by on . मेलबर्न, 24 जनवरी (आईएएनएस)। सर्वोच्च वरीय अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स और उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने शनिवार को तीसरे दौर के अपने-अपने मुकाबलों में प मेलबर्न, 24 जनवरी (आईएएनएस)। सर्वोच्च वरीय अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स और उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने शनिवार को तीसरे दौर के अपने-अपने मुकाबलों में प Rating:
scroll to top