मेलबर्न, 28 जनवरी (आईएएनएस)। सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने बुधवार को कनाडा के शीर्ष खिलाड़ी मिलास राओनिक को मात देकर आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनकी भिड़ंत मौजूदा चैम्पियन स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका से होगी।
जोकोविक और वावरिंका लगातार तीसरे वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन में एकदूसरे के सामने होंगे।
दो वर्ष पहले जोकोविक ने चौथे दौर के मुकाबले में वावरिंका को पांच सेटों तक खिंचे संघर्षपूर्ण मुकाबले में बाहर का रास्ता दिखाया था, हालांकि अगले ही वर्ष वावरिंका ने क्वार्टर फाइनल में जोकोविक को मात देकर करियर की पहली खिताबी जीत की ओर कदम बढ़ाए थे।
बुधवार को जोकोविक ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राओनिक को पूरे दो घंटे में 7-6(5), 6-4, 6-2 से मात दी।
जोकोविक ने मैच के बाद कहा, “मुझमें काफी आत्मविश्वास जगा है। मैं इस आत्मविश्वास को अगरे हर मैच में कायम रखने की कोशिश करूंगा। वास्तव में मेरा अगला मुकाबला वावरिंका से है, जो मौजूदा चैम्पियन हैं। पिछले दोनों वर्ष हम दोनों के बीच पांच सेटों के मैच हुए।”
जोकोविक ने कहा, “मैं इस मुकाबले के लिए तैयार हूं। लेकिन अगले मुकाबले के लिए मुझे अपने प्रदर्शन के स्तर में सुधार लाना होगा और टूर्नामेंट में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।”
जोकोविक चार बार आस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके हैं तथा पांचवीं बार जीत हासिल कर ऐसा करने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे।
इससे पहले आस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
जोकोविक 2008 में पहली बार आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बने और उसके बाद 2011 से 2013 के बीच लगातार तीन बार चैम्पियन रहे। मेलबर्न पार्क में जोकोविक की जीत-हार का आंकड़ा 48-6 का है।
इसके अलावा जोकोविक यहां लगातार 25वीं बार ग्रैंड स्लैम में सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे और इस दौरान उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया है। लगातार सर्वाधिक मैचों में एक भी सेट न गंवाने का रिकॉर्ड आंद्रे अगासी के नाम है। उन्होंने लगातार 26 मैचों में यह कारनामा किया था।