मेलबर्न, 28 जनवरी (आईएएनएस)। देश की शीर्ष महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और दिग्गज पुरुष खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ बुधवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
सानिया और ब्राजीलियाई ब्रूनो सोरेस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने कोर्ट-2 में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कैसी डेलाक्वा और जॉन पीयर्स की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इसके बाद दिन के दूसरे मिश्रित युगल वर्ग के मुकाबले में लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ क्वार्टर फाइनल मैच में चेक गणराज्य की आंद्रीया हलावाकोवा और आस्ट्रिया के एलेक्जांदर पेया की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 52 मिनट में 6-3, 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
शीर्ष वरीय भारतीय-ब्राजीलियाई जोड़ी ने शुरू से मैच पर अपनी पकड़ बना ली और पहले सेट में अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस दो बार ब्रेक करते हुए 23 मिनट में सेट पर कब्जा कर लिया।
दूसरे सेट में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सानिया-सोरेस ने 30 मिनट में पहले सेट के अंतर से ही जीत हासिल की।
सानिया-सोरेस ने मैच के दौरान 18 विनर्स लगाए और 10 गैर वाजिब गलतियां भी कीं।
अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक और कनाडा के डेनियल नेस्टर की तीसरी वरीय जोड़ी और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक एवं कोलंबिया के जुआन सेबास्टियन काबाल की पांचवीं वरीय जोड़ी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगी।
इसके बाद रॉड लेवर अरेना में हुए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में पेस-हिंगिस की सातवीं वरीय जोड़ी ने नायाब प्रदर्शन करते हुए चौथी वरीय चेक-आस्ट्रियाई जोड़ी को सीधे सेटों में मात दे दी।
पेस-हिंगिस की जोड़ी अब सेमीफाइनल में स्लोवाकिया की कातारिना स्रेबोतनिक और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की दूसरी वरीय जोड़ी और चीनी ताइपे की सु वेई हसीह एवं उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास की गैरवरीय जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी।
इस बीच बालक एकल वर्ग में भारत के सुमीत नागाल तीसरे दौर में आस्ट्रेलिया के मार्क पोलमैंस से 45 मिनट में 1-6, 1-6 से हारकर बाहर हो गए।