मेलबर्न, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गत विजेता स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार स्टानिस्लास वावरिंका ने सोमवार को आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां अब उनका मुकाबला पांचवें वरीय जापान के की निशिकोरी से होगा।
चौथे वरीय वावरिंका ने मार्गरेट कोर्ट अरेना में हुए मैच में स्पेन के गुइलेर्मो गार्सिया लोपेज को कड़े मुकाबले में तीन घंटा दो मिनट में 7-6(2), 6-4, 4-6, 7-6(8) से मात दी।
वावरिंका तीसरी बार आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे हैं।
वावरिंका के लिए पहला सेट ही काफी संघर्षपूर्ण रहा 54 मिनट में टाईब्रेकर में वह पहसा सेट जीतने में सफल रहे।
दूसरा सेट जरूर वावरिंका ने आसानी से अपने नाम कर लिया, हालांकि तीसरे सेट में लोपेज ने चौंकाते हुए उन्हें बेहद कम मौका देते हुए जीत ली।
तीसरे सेट में मिली हार वावरिंका के लिए जैसे नींद से जगाने वाली साबित हुई और चौथे सेट में उन्होंने हथियार न डालने की जैसे ठान ली और 58 मिनट में टाईब्रेकर में यह सेट जीत मैच अपने नाम करने में सफल रहे।