मेलबर्न, 25 जनवरी (आईएएनएस)। चीन की शीर्ष वरीय महिला टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई रविवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में हारकर बाहर हो गईं।
पेंग शुआई को दूसरी वरीय रूस की मारिया शारापोवा ने हराया।
पिछले वर्ष की विजेता रहीं हमवतन ली ना के संन्यास लेने के बाद पेंग शुआई आस्ट्रेलियन ओपन में इस बार चीन की ओर से शीर्ष खिलाड़ी के रूप में हिस्सा ले रही थीं और टूर्नामेंट में उन्हें 21वीं वरीयता दी गई थी।
पेंग शुआई ने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहराते हुए चौथे दौर में प्रवेश करने में सफलता भी हासिल की, हालांकि वह इसके आगे सफर जारी रखने में असफल रहीं।
मैच के बाद पेंग शुआई ने कहा, “निश्चित तौर पर मैं आगे तक जाना चाहती थी। आस्ट्रेलियन ओपन में चौथे दौर तक पहुंचना मेरा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।”
उन्होंने कहा, “आज (रविवार) का मैच शुरू होने से पहले मैं सिर्फ अच्छा खेलने पर विचार कर रही थी, लेकिन आज मेरी सर्विस अच्छी नहीं रही और शारापोवा बहुत ही उम्दा खिलाड़ी हैं। चौथे दौर तक पहुंचना बुरा तो नहीं है, पर यहां से बाहर होना अच्छा भी नहीं है। अगले टूर्नामेंट में मैं और अच्छा करना चाहूंगी और अपने खेल में सुधार लाने की कोशिश करती रहूंगी।”