Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आस्ट्रेलियन ओपन : जोकोविक, सेरेना क्वार्टर फाइनल में, पेस, सानिया से उम्मीदें कायम (राउंडअप)

आस्ट्रेलियन ओपन : जोकोविक, सेरेना क्वार्टर फाइनल में, पेस, सानिया से उम्मीदें कायम (राउंडअप)

मेलबर्न, 26 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के आठवें दिन सोमवार को पुरुष एकल वर्ग में सर्वोच्च वरीय सर्बिया को नोवाक जोकोविक और मौजूदा चैम्पियन स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका सहित सभी शीर्ष खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

महिला एकल वर्ग में भी शीर्ष वरीय अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स और उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं।

उधर मिश्रित युगल वर्ग में भारतीय शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और दिग्गज पुरुष खिलाड़ी लिएंडर पेस ने भी अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया और भारत की उम्मीदें जिंदा रखी हैं।

सात बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन जोकोविक ने रॉड लेवर अरेना में हुए चौथे दौर के मुकाबले में लक्जमबर्ग के जाइल्स म्यूलर को सीधे सेटों में 6-4, 7-5, 7-5 से मात दे दी।

जोकोविक ने दो घंटा आठ मिनट में यह मैच जीतकर करियर में लगातार 23वीं बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

चार बार के विजेता जोकोविक अब क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलॉस राओनिक से भिड़ेंगे।

राओनिक ने सोमवार को ही हुए चौथे दौर के एक अन्य मुकाबले में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इसके साथ ही आठवें वरीय राओनिक 1968 के बाद आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले पहले कनाडाई खिलाड़ी भी बन गए।

राओनिक ने हिसेंसे अरेना में हुए चौथे दौर के मैच में लोपेज को पांच सेटों तक खिंचे संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-3, 6-7(7), 6-3 से मात दी।

राओनिक ने मैच के बाद कहा, “मैंने जो कुछ किया उससे मैं काफी खुश हूं और निश्चित तौर पर एक अलग उपलब्धि है।”

पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में गत विजेता चौथे वरीय वावरिंका ने मार्गरेट कोर्ट अरेना में हुए मैच में स्पेन के गुइलेर्मो गार्सिया लोपेज को कड़े मुकाबले में तीन घंटा दो मिनट में 7-6(2), 6-4, 4-6, 7-6(8) से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां अब उनका मुकाबला पांचवें वरीय जापान के की निशिकोरी से होगा।

वावरिंका तीसरी बार आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे हैं।

उधर महिला एकल वर्ग में शीर्ष वरीय सेरेना विलियम्स ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्पेन की युवा उदीयमान खिलाड़ी गारबाइन मुगुरुजा को चौथे दौर में मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

18 ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने रॉड लेवर अरेना में हुए मुकाबले में गारबाइन को 2-6, 6-3, 6-2 से हराया।

24वीं वरीय मुगुरुजा ने सोमवार को सेरेना के खिलाफ पहले सेट में जिस प्रकार जीत दर्ज की उससे, पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन में सेरेना की मुगुरुजा के हाथों उनके करियर की सबसे बुरी हार की यादें ताजा कर दीं।

मैच के बाद सेरेना ने कहा, “यह एक शानदार मैच था, गारबाइन को बधाई। उन्होंने बहुत अच्छा खेला।”

सेरेनी की बड़ी बहन और पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त वीनस ने उलटफेर करते हुए छठी वरीय पोलैंड की एग्निएज्का रादवांस्का को तीन सेटों में 6-3, 2-6, 6-1 से मात दे दी।

उल्लेखनीय है कि 2010 के आखिरी ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के बाद वीनस किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहली बार प्रवेश कर सकी हैं।

आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग में सानिया और ब्रूनो सोरेस की भारतीय-ब्राजीलियाई शीर्ष वरीय जोड़ी ने भी अपना विजय अभियान जारी रखते हुए दूसरे दौर के मुकाबले में मेक्सिको के सैंटियागो गोंजालेज और अमेरिका की अबिगैल स्पीयर्स की गैर वरीय जोड़ी को 93 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 7-5, 6-7 (3), 10-8 से हरा दिया।

सानिया-ब्रूनो की जोड़ी तीसरे दौर में अब स्लोवाकिया की एंड्रेजा क्लेपक व आस्ट्रेलियाई क्रिस गुसिऑन की जोड़ी तथा आस्ट्रेलियाई केसी डीलैकुआ और जॉन पीयर्स की जोड़ी के बीच होने वाले दूसरे दौर के मैच की विजेता जोड़ी से होगा।

इसके बाद सोमवार को इसी कोर्ट पर हुए दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में पेस ने स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टीना हिंगिस के साथ दूसरे दौर के मुकाबले में पाब्लो आंदूजार और अनाबेल मेडिना गैरिग्वेज की स्पेनिश जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 6-3, 6-1 से मात दे दी।

पेस-हिंगिस की जोड़ी अब क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की हाओ चिंग चान व इंग्लैंड के जेमी मरे की जोड़ी और चेक गणराज्य की एंद्रीया हलावकोवा व आस्ट्रिया के एलेक्जेंदर पेया की जोड़ी के बीच होने वाले दूसरे दौर के मैच की विजेता जोड़ी से भिड़ेगी।

आस्ट्रेलियन ओपन : जोकोविक, सेरेना क्वार्टर फाइनल में, पेस, सानिया से उम्मीदें कायम (राउंडअप) Reviewed by on . मेलबर्न, 26 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के आठवें दिन सोमवार को पुरुष एकल वर्ग में सर्वोच्च वरीय सर्बिया को नोवाक मेलबर्न, 26 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के आठवें दिन सोमवार को पुरुष एकल वर्ग में सर्वोच्च वरीय सर्बिया को नोवाक Rating:
scroll to top