मेलबर्न, 24 जनवरी (आईएएनएस)। युवा प्रतिभाशाली अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी मैडिसन कीज ने शनिवार को चौंकाऊ मुकाबले में चौथी विश्व वरीय चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर के मुकाबले में हरा दिया।
कीज पिछले कुछ समय से सर्वाधिक चर्चा पाने वाली और सराही गईं युवा टेनिस खिलाड़ी हैं, और क्वितोवा के खिलाफ उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित भी की।
कीज ने क्वितोवा को रॉड लेवर अरेना में हुए मुकाबले में सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से मात दे दी। कीज ने जीत हासिल करने में एक घंटा 24 मिनट का समय लिया।
कीज इसके साथ ही किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहली बार पहुंच सकी हैं और चौथे दौर में उनका मुकाबला अब हमवतन मैडिसन ब्रैंगले से होगा।
जीत से उत्साहित कीज ने कहा, “मेरे हाथ अभी भी कांप रहे हैं। मैं इस खेल में अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। अभी मैं कुछ भी कह या कर पाने की स्थिति में नहीं हूं। अगले दौर में मैं मैडीसन से खेलने को बेसब्र हूं।”