मेलबर्न, 25 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के सातवें दिन रविवार को चौथे चरण के अपने-अपने मुकाबले जीतकर स्पेन के राफेल नडाल, इंग्लैंड के एंडी मरे, रूस की मारिया शारापोवा और रोमानिया की सिमोना हालेप ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाले अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में कनाडा की यूजेनी बुकार्ड, रूस की एकातेरिना मकारोवा और चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिख शामिल हैं।
दूसरी वरीय शारापोवा ने 21वीं वरीय चीन की पेंग शुआई को सीधे सेटों में एक घंटा 15 मिनट के अंदर 6-3, 6-0 से हरा दिया।
शारापोवा ने नेट पर गजब की फूर्ति दिखाते हुए मिले सारे मौकों पर अंक हासिल किए, हालांकि पेंग शुआई के पांच के मुकाबले वह दो एस ही लगा सकीं।
पेंग शुआई को हालांकि 29 गैरवाजिब गलतियां करने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
शारापोवा अब क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीय बुकार्ड से भिड़ेंगी। बुकार्ड ने रविवार को ही हुए चौथे दौर के एक अन्य मुकाबले में रोमानिया की इरिना कैमीलिया बेगू को तीन सेटों तक चले संघर्ष में 6-1, 5-7, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष एकल वर्ग के तहत तीसरे वरीय नडाल ने रॉड लेवर अरेना में रविवार को हुए चौथे दौर के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को दो घंटे छह मिनट में 7-5, 6-1, 6-4 से हराया।
मेलबर्न पार्क में नडाल पिछले दो बार (2012, 2014) से उप-विजेता रहे हैं और 2009 में यहां उन्हें एक बार खिताबी जीत मिली है।
करियर में 14 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सातवें वरीय चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिख से भिड़ेंगे।
बर्डिख ने रविवार को ही चौथे दौर के एक अन्य मुकाबले में आस्ट्रेलिया के बर्नाड टॉमिक को 6-2, 7-6(3), 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष एकल वर्ग में एक अन्य चौथे दौर के मुकाबले में इंग्लैंड के शीर्ष खिलाड़ी एंडी मरे ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को चार सेटों तक चले मैच में हराकर लगातार छठी बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
आस्ट्रेलियन ओपन में तीन बार (2010, 2011, 2013) फाइनल तक का सफर तय कर चुके छठे वरीय मरे ने रॉड लेवर अरेना में हुए इस मैच में दिमित्रोव को 6-4, 6-7(5-7), 6-3, 7-5 से मात दी, हालांकि जीत हासिल करने के लिए मरे को तीन घंटे 32 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा।
मरे अब क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस से भिड़ेंगे।
उधर महिला एकल वर्ग में तीसरी वरीय सिमोना हालेप ने बेल्जियम की यानिना विकमायर को एकतरफा मुकाबले में 6-4, 6-2 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
हालेप को अभी अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब का इंतजार है और इस क्रम में वह क्वार्टर फाइनल में मकारोवा से भिड़ेंगी।