मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री आशी सिंह ने कहा कि वह अपने धारावाहिक ‘ये उन दिनों की बात है’ के एक एपिसोड में परीक्षा में फेल हो जाती हैं और इससे वह इतना डर थीं गईं कि वास्तविक जीवन में अपनी परीक्षा की पढ़ाई के लिए उन्होंने शूटिंग से छुट्टी ले ली थी।
धारावाहिक के मौजूदा एपिसोड में समीर (रणदीप राय) अपने दादा के निधन के बाद अपने रिश्तेदारों के साथ रहने के लिए दिल्ली आ जाता है। उसके पास नैना (आशी) के साथ जुड़ने का एकमात्र तरीका खत है।
समीर के खत को पढ़ने के लिए उत्सुक नैना जल्दबाजी में परीक्षा कक्ष छोड़ देती है। इस कारण वह परीक्षा में फेल हो जाती है। यह उसके परिवार के लिए एक झटके की तरह होता है।
आशी ने एक बयान में कहा, “पढ़ने-लिखने में तेज नैना हमेशा अच्छे अंक लाती है, लेकिन इस एपिसोड में वह फेल हो जाती है। इसने मुझे बहुत डरा दिया था। मैं इस विशेष कड़ी की शूटिंग के दौरान अपनी कॉलेज परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थी और वास्तविक जीवन में इस स्थिति का सामना करने की कल्पना बहुत डरावनी थी।”
उन्होंने कहा, “मैं इस ख्याल को अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रही थी। इसलिए मैंने अपनी परीक्षाओं के लिए दो दिनों की छुट्टी ली। मैं अपनी परीक्षा पास कर लूं, इसके लिए मैंने दिन-रात पढ़ाई की। मैं अब रिजल्ट का इंतजार कर रही हूं और मैं अच्छे अंक पाने को लेकर आश्वस्त हूं।”
‘ये उन दिनों की बात है’ सोनी एंटरटेंमेंट चैनल पर प्रसारित होता है।