मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने सौ फीसदी स्वामित्व वाले राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। आरबीआई ने इसके लिए आवास बैंक की चुकता पूंजी में 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश बढ़ाया।
आरबीआई के एक बयान में कहा गया है, “आरबीआई ने 12 जनवरी, 2016 को राष्ट्रीय आवास बैंक की चुकता पूंजी में 1,000 करोड़ रुपये का योगदान किया और इस प्रकार एनएचबी में उसकी हिस्सेदारी 450 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,450 करोड़ रुपये हो गई।”
केंद्रीय वित्तमंत्री ने दिसंबर में एनएचबी में आरबीआई की हिस्सेदारी 450 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,450 करोड़ रुपये किए जाने की अधिसूचना जारी की थी।