नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और केंद्र सरकार में शामिल भाजपा नेताओं की बैठक की आलोचना की और कहा कि इससे स्पष्ट है कि आरएसएस ही सरकार चला रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, “सरकार के मंत्री अपने कामकाज का हिसाब एक तथाकथित गैर-राजनीतिक संगठन को दे रहे हैं और किया कुछ नहीं, उसके लिए आरएसएस से वाहवाही पा रहे हैं। यह लोकतंत्र का मजाक उड़ाना है।”
उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से इस सरकार को आरएसएस नियंत्रित कर रहा है, और इसके मंत्री उस संगठन को अपने काम का हिसाब दे रहे हैं जो भारत के लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं है। इससे स्पष्ट है कि सभी घोटालों, अर्थव्यवस्था में गिरावट और देश की तेजी से गिरती विकास दर पर प्रधानमंत्री चुप क्यों साध लेते हैं।”
आरएसएस और केंद्रीय मंत्रियों की तीन दिवसीय समन्वयन बैठक बुधवार से ही जारी है।