नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज ने ‘रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोटर्स’ (आरएफवाईएस) फुटबाल टूर्नामेंट में दिल्ली चरण की शुरुआत के दूसरे दिन बुधवार को रुक्मणी देवी इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज को 6-0 से हरा दिया।
विनय मार्ग काम्पलेक्स में हुए इस मैच में ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ने बेहतरीन खेल दिखाया और रुक्मणी देवी इंस्टीट्यूट को दोयम साबित किया। मयंक चंद्रशेखर ने दूसरे मिनट में खाता खोला और फिर प्रतीक राणा द्वारा आठवें और 24वें मिनट में किए गए गोल ने पहले हाफ तक टीम को 3-0 से बढ़त दे दी।
दूसरे हाफ में ही यही नजारा रहा। ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ने यहां भी अपना दमखम दिखाते हुए तीन और गोल दाग दिए। इस हाफ में आशीष ने 46वें, भाव जोली ने 50वें तथा मानस भाद्रा ने 59वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 6-0 कर दिया।
आरवाईएस टूर्नामेंट अपने अस्तित्व के दूसरे साल में है और इसके मैच देश भर के 17 शहरों में खेला जाते हैं। कुल 4,390 स्कूल, कालेज और इंस्टीट्यूट अपने-अपने शहरों में जारी बादशाहत की जंग में शामिल हैं। हर वर्ग का विजेता नेशनल राउंड में हिस्सा लेगा।
यह टूर्नामेंट फीफा नियमों के आधार पर खेला जा रहा है और इसके मैचों की अवधि आयु वर्ग के अनुसार निर्धारित की जाती है। सभी मैचों में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के मान्यता प्राप्त रेफरी हिस्सा लेते हैं।
बीते दो सालों में आरएफवाईएस ने अपना एक खास मुकाम बनाया है। इंडियन सुपर लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें भी नई प्रतिभा की तलाश के लिए आरएफवाईएस का रुख करती हैं।
पहले ही साल आरएफवाईएस के आठ खिलाड़ी एएफसी क्वालीफायर्स के लिए भारत की अंडर-23 सम्भावित टीम में शामिल किए गए थे। कोच्चि के अजीत सिवान (21) को केरला ब्लासटर्स ने आईएसएल के अगले सीजन के लिए ‘डेवलेप्मेंट प्लेयर’ के तौर पर अपने साथ जोड़ा था।