नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। सरकार ने ई-वाणिज्य में और सुविधाएं जोड़ी है और इसके तहत विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) आवेदन पत्रों की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है और डिजिटल प्रारूप में कोड जारी किए जाएंगे।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को यहां एक बयान में कहा कि अब आयातक और निर्यातक नए आयातक निर्यातक कोड (आईईसी) संख्या के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बयान के मुताबिक, आवेदकों को आईईसी संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड किया जा सकता है और नेटबैंकिंग के जरिए शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
बयान में कहा गया है, “यहां तक कि डीजीएफटी प्रशासन द्वारा ऐसे आवेदकों की प्रक्रियाओं को भी ऑनलाइन ही पूरा किया जाएगा। इसके बाद आवेदकों को दो कार्यदिवसों के भीतर ईमेल के जरिए डिजिटल हस्ताक्षरित ई-आईईसी संख्या जारी की जाएगी।”
बयान के अनुसार, अपूर्ण या अयोग्य आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे और एक स्वत: तैयार ईमेल संदेश के जरिए दो कार्यदिवसों के भीतर आवेदकों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी। इसमें आवेदन पत्र रद्द होने के कारणों को भी बताया जाएगा।
डीजीएफटी डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए शुल्क भुगतान पर काम कर रही है।
मंत्रालय के मुताबिक, एक बार ऑनलाइन प्रणाली लागू हो जाने के बाद उसे अनिवार्य माना जाएगा।
ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ-साथ मौजूदा हस्तचालित प्रणाली भी जारी रहेगी। नेटबैंकिंग सुविधा तक पहुंच नहीं बनाने वाले आवेदकों के लिए इसे जारी रखा गया है।