Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » आयशर मोटर्स ने फरवरी में 30240 वाहन बेचे

आयशर मोटर्स ने फरवरी में 30240 वाहन बेचे

चेन्नई, 1 मार्च (आईएएनएस)। दोपहिया वाहन निर्माता आयशर मोटर्स लिमिटेड ने रविवार को कहा कि पिछले महीने यानी फरवरी में कुल 30,240 वाहन बिके।

चेन्नई, 1 मार्च (आईएएनएस)। दोपहिया वाहन निर्माता आयशर मोटर्स लिमिटेड ने रविवार को कहा कि पिछले महीने यानी फरवरी में कुल 30,240 वाहन बिके।

कंपनी की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि पिछले महीने 30,240 वाहन (देश में 29,491 और 749 वाहन निर्यात हुए) बिके, जो फरवरी 2014 में बिके 20,343 वाहनों (19,840 देश में, 503 निर्यात हुए) से अधिक है।

रॉयल एनफील्ड बाइक बनाने वाली कंपनी ने कहा कि इस वर्ष 450,000 वाहन पेश करने का लक्ष्य है।

कंपनी ने यह भी कहा कि वैश्विक मध्य आकार वाले मोटरसाइकिल क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिहाज से दो नए प्रौद्योगिकी केंद्र निर्मित किए जाएंगे।

बयान में कहा गया है, “सबसे बड़ा केंद्र चेन्नई में पुराना महाबलीपुरम मार्ग पर 4.5 एकड़ की एक नई जमीन पर स्थापित होगा, और 2016 की दूसरी तिमाही तक चालू हो जाएगा। इसी तरह का एक छोटा केंद्र ब्रिटेन के लीसेस्टरशायर में स्थापित किया जा रहा है और यह 2015 के अंत तक चालू हो जाएगा।”

इन प्रौद्योगिकी केंद्रों के जरिए रॉयल एनफील्ड की दीर्घकालिक उत्पाद रणनीति को क्रियान्वित करने की क्षमता पर्याप्त रूप से बढ़ जाएगी।

कंपनी के अनुसार, वर्ष 2015 में सभी रणनीतिक क्षेत्रों -क्षमता विस्तार, उत्पाद विकास, अग्रिम पंक्ति और पिछली पंक्ति- में दोपहिया कारोबार में 500 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा।

आयशर मोटर्स ने फरवरी में 30240 वाहन बेचे Reviewed by on . चेन्नई, 1 मार्च (आईएएनएस)। दोपहिया वाहन निर्माता आयशर मोटर्स लिमिटेड ने रविवार को कहा कि पिछले महीने यानी फरवरी में कुल 30,240 वाहन बिके।चेन्नई, 1 मार्च (आईएएनए चेन्नई, 1 मार्च (आईएएनएस)। दोपहिया वाहन निर्माता आयशर मोटर्स लिमिटेड ने रविवार को कहा कि पिछले महीने यानी फरवरी में कुल 30,240 वाहन बिके।चेन्नई, 1 मार्च (आईएएनए Rating:
scroll to top