नेल्सन (न्यूजीलैंड), 15 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने कहा है कि कैरेबियाई टीम आईसीसी विश्व कप 2015 के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को हल्के में नहीं लेगी। यह मुकाबला सोमवार को खेला जाना है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, टूर्नामेंट में कैरेबियाई टीम की पहली जीत काफी अहम होगी।
रामदीन ने कहा, “हम आयरलैंड टीम की क्षमताओं को जानते हैं। उनके पास सधी हुई गेंजबाजी है और कुछ बहुत अच्छे बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में हम उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे।”
हाल में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर 1-4 से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज टीम इस टूर्नामेंट में पहुंची है। इसके बाद विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में भी उसे इंग्लैंड से नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 122 रनों पर आउट हो गई थी।
स्कॉटलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 313 रन बनाने के बाद हालांकि, वेस्टइंडीज को जरूर तीन रनों से मामूली जीत मिली।
रामदीन ने कहा, “टीम का माहौल शानदार है। मुझे लगता है कि हमें कुछ साझेदारी की जरूरत है। कुछ खिलाड़ियों का आत्मविश्वास जरूर डगमगाया हुआ है लेकिन स्कॉटलैंड के खिलाफ हमारे मध्यमक्रम ने अच्छी वापसी की थी।”
वेस्टइंडीज पूल बी में भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ है।