नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सुरिंदर सिंह को एनडीएमसी कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान पिटाई करने संबंधी मामले में शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। घटना के समय कर्मचारी रेहड़ी वालों द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए फुटपाथ की सफाई कर रहा था।
पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने आईएएनएस को बताया कि सुरिंदर सिंह को हिरासत में लिया गया है। उन पर नई दिल्ली पालिका परिषद के कर्मचारी की पिटाई करने और जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप है। उनसे फिलहाल पूछाताछ की जा रही है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।
आप विधायक को शुक्रवार शाम तुगलक रोड थाने में बुलाया गया और दो घंटे तक पूछताछ की गई।
दिल्ली कैंट क्षेत्र के विधायक के खिलाफ पांच अगस्त को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (संत्रास निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।