Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ‘आप’ राजीव गांधी को मिले भारतरत्न की वापसी के पक्ष में नहीं : मनीष | dharmpath.com

Tuesday , 22 April 2025

Home » भारत » ‘आप’ राजीव गांधी को मिले भारतरत्न की वापसी के पक्ष में नहीं : मनीष

‘आप’ राजीव गांधी को मिले भारतरत्न की वापसी के पक्ष में नहीं : मनीष

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि पार्टी दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मिले भारतरत्न सम्मान की वापसी के पक्ष में नहीं है और ऐसी कोई मांग सिख-विरोधी दंगा मसले को लेकर शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में पारित प्रस्ताव का हिस्सा नहीं है।

अगले लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने के कयासों को खारिज करते हुए पार्टी ने यह भी साफ किया कि उसने अपनी विधायक और पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता अलका लांबा से इस्तीफा नहीं मांगा है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने प्रेसवार्ता में कहा कि राजीव गांधी को मिले सम्मान की वापसी की मांग पार्टी द्वारा नहीं, बल्कि एक विधायक (जरनैल सिंह) द्वारा की गई थी। वह जरनैल सिंह का निजी प्रस्ताव था।

सदन में जब प्रस्ताव पारित हुआ, उस समय सिसौदिया मौजूद नहीं थे।

उन्होंने कहा, “पार्टी की ऐसी कोई मंशा नहीं है कि सम्मान वापसी की मांग की जाए।”

विधानसभा की कार्यवाही की रिपोर्ट में सदन में पारित प्रस्ताव में राजीव गांधी को प्रदत्त भारतरत्न की वापसी की मांग के शामिल होने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन पार्टी ने सम्मान वापसी की मांग का प्रस्ताव का हिस्सा होने से इनकार किया।

पार्टी की ओर से जिस तेजी से घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया आई और शनिवार को प्रेसवार्ता की गई, उससे यह कयास लगाया जाने लगा कि आप ने अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन का अपना विकल्प खुला रखा है, ताकि पार्टी विपक्षी दलों के महागठबंधन का हिस्सा बन सके।

आप विधायक जरनैल सिंह ने 1984 के सिख दंगे को लेकर शुक्रवार को राजीव गांधी को प्रदत्त ‘भारतरत्न’ वापस लेने की मांग की थी। उन्होंने दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पढ़े जाने पर 1984 के दंगे के पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात करते हुए अपनी मांग उठाई।

सिसौदिया ने कहा कि पार्टी ने अपने किसी विधायक से इस्तीफा नहीं मांगा है। उन्होंने कहा, “सभी विधायक पार्टी के साथ हैं और किसी भी विधायक से कोई इस्तीफा नहीं मांगा गया है।”

कांग्रेस नेता अजय माकन और भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता द्वारा लगाए गए आरोपों पर सिसौदिया ने कहा, “जो लोग 1984 और 2002 के दंगे में शामिल रहे हैं, उनको कुछ नहीं बोलना चाहिए, बल्कि मुंह बंद रखना चाहिए।”

माकन ने शुक्रवार को कहा था, “आप का असली रंग सामने आ गया है! मेरा हमेशा मानना रहा है कि आप भाजपा की बी टीम है।”

वहीं, गुप्ता ने कहा, “आप का नेतृत्व कांग्रेस के इशारों पर काम कर रहा है और लोगों को गुमराह कर रहा है।”

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि प्रस्ताव में पूरी भ्रांति है, जिससे आप के वास्तविक चरित्र का पता चलता है। उन्होंने कहा कि अगर एक दिन पहले विधानसभा में प्रस्ताव पारित हो गया तो आप को अब उससे इनकार करने की क्या जरूरत हो गई।

‘आप’ राजीव गांधी को मिले भारतरत्न की वापसी के पक्ष में नहीं : मनीष Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि पार्टी दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मिले भारतरत्न सम्मान की वापसी के पक्ष नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि पार्टी दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मिले भारतरत्न सम्मान की वापसी के पक्ष Rating:
scroll to top