Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आप को उद्योग जगत से मिली बधाई (राउंडअप) | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » व्यापार » आप को उद्योग जगत से मिली बधाई (राउंडअप)

आप को उद्योग जगत से मिली बधाई (राउंडअप)

नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)। देश के उद्योग जगत ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को मिली बेमिशाल जीत पर बधाई दी और कहा कि वे दिल्ली के विकास के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।

जिन उद्योग संघों ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए अखबारों में संपूर्ण पृष्ठ के विज्ञापन प्रकाशित करवाए थे, उन्होंने आप की जीत का स्वागत करने में कोई देरी नहीं की।

शेयर बाजारों ने भी तेजी दर्ज करते हुए आप की जीत का स्वागत किया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 128.23 अंकों या 0.45 फीसदी तेजी के साथ 28,355.62 पर बंद हुआ।

भारतीय उद्योग परिसंघ उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष जुबीन ईरानी ने कहा, “परिसंघ और दिल्ली के उद्योग को विश्वास है कि नई सरकार उद्योग जगत के लिए अनुकूल होगी और आर्थिक तथा सामाजिक दोनों ही मोर्चो पर दिल्ली की स्थिति को मजबूत करेगी।”

ईरानी के मुताबिक परिसंघ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), कौशल विकास, सेवा क्षेत्र के विकास, औद्योगिक क्षेत्र सुधार, स्वच्छ ऊर्जा, जल संरक्षण और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे पर दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहता है।

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने आप को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि पार्टी को मिले स्पष्ट जनादेश का उपयोग राज्य में कारोबार के विकास के लिए सकारात्मक शासन व्यवस्था बनाने में किया जाएगा।

फिक्की के महासचिव ए दीदार ने कहा, “हम इस बयान से उत्साहित हैं कि आप यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी कि दिल्ली में कोई कारोबार या व्यापार सिर्फ एक सप्ताह में शुरू किया जा सकेगा और वह इंस्पेक्टर राज खत्म करने के लिए कदम उठाएगी।”

सिंह ने कहा, “यह जानकार भी खुशी हो रही है कि आप की योजना में वादा पूरा करने के लिए दिल्ली को स्टार्टअप का गढ़ बनाना और विभिन्न लोककल्याणकारी सेवाएं देना शामिल है।”

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आप को मिली जीत को ऐसे स्वच्छ राजनीति और सुशासन के लिए मिला जनादेश बताया, जिसमें भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश न हो।

चैंबर के अध्यक्ष आलोक बी. श्रीराम ने कहा कि केजरीवाल की सरकार को शिक्षा, महिला सुरक्षा, जल, बिजली, स्वच्छता तथा ऐसे अनेक मुद्दे तथा दिल्ली के औद्योगिक विकास के लिए हर संभव कार्य करना चाहिए।

चैंबर ने कहा है कि दिल्ली को आर्थिक उन्नति के लिए नई अवसंरचना, समुचित जल और बिजली की जरूरत है।

उद्योग जगत हालांकि आप की राजनीति को लेकर उद्विग्न भी हैं।

उन्होंने आप नेताओं को हालांकि सलाह दी कि मुफ्त सेवा का अधिक वितरण न करें, क्योंकि इस प्रकार के कदम से प्रणाली में अनुत्पादकता और सुस्ती बढ़ती है।

जेके ऑर्गनाइजेशन के निदेशक और जेके पेपर के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हर्षपति सिंघानिया ने कहा, “आम आदमी के मुद्दों को आगे बढ़ाने के प्रति उनके समर्पण को पूरा समर्थन मिला है।”

प्रमुख बैंक उद्यमी दीपक पारेख ने आप को मिली जीत को परिवर्तन के लिए मिला जनादेश बताया।

हाउसिंग डेवलपमेंट फायनेंस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष पारेख ने मुंबई में एक कार्यक्रम से अलग संवाददाताओं से कहा, “दिल्ली के लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है।”

उन्होंने कहा, “मेरे खयाल से जिस बात का दिल्ली चुनाव पर असर पड़ा है, वह यह है कि गत सात-आठ महीने में राष्ट्रपति शासन के तहत दिल्ली में कुछ भी नहीं हुआ है। इसने लोगों को संभवत: नाराज कर दिया है।”

पारेख ने कहा कि समय ही यह बताएगा कि आप किस प्रकार सस्ती बिजली और पेयजल उपलब्धता का वादा प्रकार पूरा करती है।

आप को उद्योग जगत से मिली बधाई (राउंडअप) Reviewed by on . नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)। देश के उद्योग जगत ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को मिली बेमिशाल जीत पर बधाई दी और कहा कि वे दिल्ली नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)। देश के उद्योग जगत ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को मिली बेमिशाल जीत पर बधाई दी और कहा कि वे दिल्ली Rating:
scroll to top