नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानी व राजनेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आज राजनीति में बहुत लोग आपातकाल और जे.पी. आंदोलन के उन शुरुआती दिनों के शुक्रगुजार हैं, जिस वक्त एक नई राजनीतिक पीढ़ी का जन्म हुआ था।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में लोकतंत्र प्रहरी अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान जन्मी राजनीतिक पीढ़ी जे.पी. के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित है।
मोदी ने कहा, “राजनीति में आज बहुत लोग आपातकाल और जे.पी. आंदोलन के उन शुरुआती दिनों के लिए शुक्रगुजार हैं। उस वक्त एक नई राजनीतिक पीढ़ी का जन्म हुआ था।”
उन्होंने कहा कि ‘हम जब गांधीजी, जे.पी. और नानाजी (देशमुख) सरीखे लोगों को याद करते हैं, तो हमेशा भारत के गांवों के एकीकरण के बारे में सोचते हैं।’