लॉस एंजेलिस, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी गीतकार और रॉक बैंड ‘एरोस्मिथ’ के नेतृत्वकर्ता स्टीव टाइलर आधुनिक तकनीक से घृणा करते हैं, उनका मानना है कि यह लोगों के लिए हानिकारक है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके डॉट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, केवल यही नहीं स्टीव को सेल्फी कल्चर से भी खासी दिक्कत है, वह इसके प्रशंसक नहीं हैं। उनका कहना है कि समाज का सोशल मीडिया और इंटरनेट के प्रति जुनून उन्हें धीरे-धीरे मार रहा है।
स्टीव ने ‘रोलिंग स्टोन’ मैगजीन को बताया, “इस समय हर किसी के मोबाइल में कैमरा लगा है, आप बिना तस्वीर खींचे कहीं नहीं जाते हैं। मेरे पास एक बहुत अच्छी टी-शर्ट है, जिस पर सेल्फी का विरोध करते हुए एक वाक्य लिखा गया है। इसे पहनकर मैं अक्सर एयरपोर्ट पर जाता हूं।”
उन्होंने बताया, “आप जैसा खाते हैं, वैसे ही हो जाते हैं। आप अपने सपनों को पूरा करने पर ध्यान दें। जिंदगी में बहुत कुछ करने के लिए है।”