चंडीगढ़, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। देश में हरियाणा राज्य को आधार परिपूर्णता के मामले में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है और केंद्र सरकार के ग्रामीण रोजगार योजना, मनरेगा के तहत 98.8 प्रतिशत लोगों को शामिल करने के लिए राज्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
भारत के संयुक्त पहचान प्राधिकरण की उप महानिदेशक केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि यहां मंगलवार को जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई।
अरोड़ा ने कहा कि आधार कार्ड के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के लाभार्थियों की संख्या 572,313 है।