इस्लामाबाद, 20 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बीते पांच साल में आतंकवाद की वजह से 57 अरब डालर का नुकसान सहना पड़ा है।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक दार ने शुक्रवार को सीनेट को यह जानकारी दी।
दार ने एक लिखित जवाब में बताया कि बीते पांच साल में अर्थव्यवस्था ने 57 अरब का नुकसान सहा है, जबकि बीते तीन साल में कर से 763 अरब डालर (करीब 8000 अरब पाकिस्तानी रुपये) जुटाए गए हैं।