नैरोबी, 4 मई (आईएएनएस)। अमेरिका ने दुनिया के लिए नासूर बन चुके आतंकवाद से मुकाबले के लिए समन्वित प्रयास का आह्वान किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, केन्या दौरे पर पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि आतंकवाद को अतीत की विषय वस्तु सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका केन्या सरकार के साथ मिलकर काम करेगा और इसके साथ ही आतंकवाद से मुकाबले के लिए केन्या को समर्थन देने का वचन दिया।
नैरोबी में सोमवार को सात अगस्त मेमोरियल पार्क के दौरे के दौरान केरी ने पुष्पांजलि अर्पित की और वहां विस्फोट में जिंदा बचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमें एकजुट होना चाहिए, क्योंकि किसी भी आतंकवादी हमले से ज्यादा ताकत हमारी एकजुटता में है। आतंकवादी हमेशा नाकाम होंगे।”
उन्होंने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आतंकवादी एकजुट देशों को नहीं हरा पाएंगे।”
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि साल 1998 में नैरोबी में अमेरिकी दूतावास पर हमला करने वाले आतंकवादी अपने मकसद में नाकाम रहे थे। उन्होंने उल्लेख किया कि आतंकवाद हमेशा नाकाम रहेगा।
साल 1998 में अमेरिकी दूतावास पर हमले में जान गंवाने वालों की स्मृति में निर्मित उद्यान में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए केरी ने कहा, “अल कायदा, अल शबाब तथा बोको हरम की जगह अतीत में है। उनका कोई भविष्य नहीं है।”