ब्रसेल्स, 31 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां कहा कि आतंकवाद को केवल बम और बंदूक से नहीं हराया जा सकता, बल्कि उन उदारवादी आवाजों को भी मजबूत बनाना होगा जिनकी गैरइस्लामी कह कर आलोचना की जाती है।
ब्रसेल्स, 31 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां कहा कि आतंकवाद को केवल बम और बंदूक से नहीं हराया जा सकता, बल्कि उन उदारवादी आवाजों को भी मजबूत बनाना होगा जिनकी गैरइस्लामी कह कर आलोचना की जाती है।
बेल्जियम की राजधानी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने दुनिया भर के विभिन्न नेताओं से मिलकर उन्हें समझाया कि आतंकवाद को किसी खास धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता, क्योंकि कोई भी धर्म आतंकवाद की शिक्षा नहीं देता है।
मोदी ने कहा, “आतंकवाद को धर्म से अलग करने की जरूरत है।”
उन्होंने बेल्जियम में जुटे प्रवासी भारतीयों से कहा कि हाल में ही भारत में सूफी सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें दुनिया भर से मुस्लिम विद्वान शामिल होने आए थे। वहां उदारवादी मुस्लिम विद्वानों ने एक सुर में आतंकवाद की निंदा की।
मोदी ने कहा, “उन्होंने जोर दिया कि जो आतंकवादी इस्लाम की बात करते हैं वे गैरइस्लामी हैं।”
उन्होंने कहा कि दुनिया को इन आवाजों को मजबूत बनाने की जरूरत है ताकि युवाओं का कट्टरपंथ की तरफ झुकाव रोका जा सके।