नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने गुरुवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में जारी आतंकवादी हमले से साबित होता है कि आतंकवादियों को पाकिस्तान का समर्थन मिलना जारी है।
उन्होंने 67वें थल सेना दिवस के अवसर पर यहां कहा, “हमें कठिनाइयों के बीच जम्मू एवं कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है।”
जनरल सुहाग ने कहा, “लेकिन आतंकवादी हमले ने यह दिखाया है कि आतंकवादियों को सीमा पार से समर्थन मिलना जारी है।”
15 जनवरी, 1949 को पहले भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल के.एम.करियप्पा ने भारत के आखिरी ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर फ्रांसिस बचर से सेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली थी। उसके बाद हर साल 15 जनवरी को भारतीय सैन्य दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा सेना के विभिन्न मुख्यालयों में सैन्य परेड तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।