New Income Tax Bill 2025: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार, 7 फरवरी को नए आयकर विधेयक को मंजूरी दे दी थी. न्यू डायरेक्ट टैक्स कोड को आज यानी 11 फरवरी को लोकसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है. यह विधेयक कर प्रणाली में सुधार के एक बड़े प्रयास का हिस्सा है और इसका उद्देश्य मौजूदा टैक्स फ्रेमवर्क को ज्यादा सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाना है.
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 फरवरी को नए आयकर विधेयक को मंजूरी दे दी थी. इसमें कहा गया है कि अब इसे आज संसद में पेश किया जा सकता है और वित्त पर संसद की स्थायी समिति को भेजा जाएगा.