लखनऊ, 18 दिसंबर – उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि देश के ‘बादशाह’ ने मुल्क को बारूद की ढेर पर ला खड़ा किया है। मोदी खुद तो दुनिया को शांति का संदेश दे रहे हैं, लेकिन उनके मंत्री व पार्टी नेता देश का माहौल खराब कर रहे हैं और प्रधानमंत्री इस पर खामोश हैं। राजधानी लखनऊ में आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आजम ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर करारा प्रहार किया।
विश्वेश्वरैया सभागार पहुंचे आजम ने कहा, “बच्चे पैदा करने के लिए इनाम देने की बात हो रही है। जो लोग ऐसी बात करते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि बच्चे पैदा करने के लिए मर्दानगी की जरूरत है, पैसों की नहीं।”
आजम के इस बयान पर सभागार में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं।
आजम ने आरएसएस की ओर इशारा करते हुए तल्ख टिप्पणी भी की। उन्होंने कहा, “संघी तालिबान (संघ के लोग) समाज में तनाव व आतंक फैला रहे हैं और उधर मोदी दुनिया को शांति का संदेश दे रहे हैं, लेकिन उनके पार्टी नेता माहौल खराब कर रहे हैं।”
आजम ने पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमले को लेकर शोक जताया। मंत्री ने कहा कि भले ही मुसलमान मारे जा रहे हैं, लेकिन दूसरी कौम के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं।
कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने मदरसों की हालत को लेकर सपा नेता आजम से जब सवाल किए तो वह भड़क गए। हालांकि बाद में उन्होंने सवाल करने वाले को माफ कर दिया।
इस दौरान मदरसों के आधुनीकरण को लेकर शिक्षकों ने हंगामा किया। इससे आजम भड़क गए। नाराज होकर उन्होंने कार्यक्रम छोड़ने की धमकी तक दे डाली। बाद में आयोजकों के समझाने पर वह मान गए।