पटना, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरिराज सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान को बजरंग बली को ‘बजरंग अली’ कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव के बाद रामपुर आकर बताएंगे कि बजरंग बली क्या हैं।
अपने बयानों को लेकर चर्चित रहने वाले गिरिराज ने शनिवार को ट्वीट किया, “आजम खान ने पहले प्रधानमंत्री को गाली दी, अब हमारे भगवान को गाली दे रहा।”
सिंह ने आजम को चेतावनी देते हुए कहा, “आजम खान, बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आकर हम बताएंगे कि बजरंग बली क्या हैं।”
हिंदुओं में बजरंग बली को बलशाली देवता के रूप में माना जाता है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “अली और बजरंग में झगड़ा मत कराओ। मैं तो एक नाम दिए देता हूं ‘बजरंग अली’।”
उन्होंने कई नेताओं के बयानों का उल्लेख करते हुए कहा था कि कोई नेता बजरंग बली को आदिवासी बता रहा है तो कोई दलित और जाट बता रहा है।