मु्बई, 2 मई (आईएएनएस)। अमेरिका की प्रतिष्ठित नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में खेलने वाले पहले भारतवंशी सिम भुल्लर ने शनिवार को भारत पहुंचने के बाद कहा कि वह चाहते हैं कि आगामी दिनों में इस प्रतियोगिता में और भी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लें।
भुल्लर ने दो अप्रैल को एनबीए की टीम सैक्रामेंटो किंग्स के साथ 10 दिनों का करार किया। इसके बाद उन्होंने टीम की ओर से मिनेसोटा टिम्बरवॉल्व्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। इस मैच के खत्म होने से 16 सेकेंड पहले उन्हें कोर्ट पर उतरने का मौका मिला।
भारत पहुंचने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में भुल्लर ने कहा, “भारत में बास्केटबॉल के विकास की आपार संभावनाएं हैं। देश में लाखों बच्चे बास्केटबॉल खेल रहे हैं और हजारों कोच उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले सालों में हम कुछ भारतीयों को एनबीए में खेलते हुए देखेंगे।”
भुल्लर ने एनबीए में अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जब उन्हें टीम में चुना गया तब उनके साथी खिलाड़ी, मीडिया और पूरे अमेरिका ने खुशी जताई थी।
भुल्लर ने कहा, “मैं इसको शब्दों में बयान नहीं कर सकता। कई लोगों ने मुझे बधाई दी।”