कोलकाता, 18 जनवरी (आईएएनएस)। देश के दिग्गज फुटबाल क्लब मोहन बागान ने आई-लीग की शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में रविवार को मुंबई एफसी को 3-1 से मात दे दी।
साल्टलेक स्टेडियम में हुए मैच में मोहन बागान के लिए जापान के मिडफील्डर कात्सुमी युसा ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए दो गोल किए।
युसा ने दोनों गोल मध्यांतर से पहले किए। मध्यांतर के बाद हैती के सोनी नोर्डे ने मोहन बागान के लिए निर्णायक गोल किया।
मुंबई एफसी के लिए ब्राजीलियाई स्ट्राइकर जोशिमार डा सिल्वा ने एक गोल किया, जो मुंबई की हार का अंतर कम करने वाला ही रहा।
मोहन बागान के लिए बलवंत सिंह और नोर्डे ने आक्रामक शुरुआत की, जबकि 4-4-2 की रणनीति से उतरे मुंबई एफसी के लिए हमला करने की जिम्मेदारी मोहम्मद रफी और डा सिल्वा ने संभाली।
मोहन बागान के पास मैच के दूसरे मिनट में ही गोल करने का अच्छा अवसर था, लेकिन मुंबई की रक्षापंक्ति इसे बचाने में सफल रही।
बागान को 13वें मिनट में पहली सफलता मिली। नोर्डे ने गोलपोस्ट के दाईं ओर बलवंत को गेंद पास की जिसे बलवंत ने युसा की ओर बढ़ा दिया और युसा ने सीने पर रोकने के बाद गेंद को बिना किसी परेशानी के नेट का रास्ता दिखा दिया।
डा सिल्वा ने सात मिनट बाद ही गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबरी पर ला दिया, हालांकि 25वें मिनट में मोहन बागान एकबार फिर युसा के गोल की बदौलत 2-1 से बढ़त लेने में सफल रहा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।