Friday , 15 November 2024

Home » खेल » आई-लीग : बेंगलुरू एफसी खिताब का प्रबल दावेदार

आई-लीग : बेंगलुरू एफसी खिताब का प्रबल दावेदार

बेंगलुरु, 16 जनवरी (आईएएनएस)। आठवें हीरो आई-लीग फुटबाल टूर्नामेंट का आगाज शनिवार को मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी और गोवा के डेंपो क्लब के बीच मैच से होगा। दोनों टीमें रविवार को ही संपन्न हुई फेडरेशन कप के फाइनल में भी एक-दूसरे से भिड़ी थी, जिसे बेंगलुरू जीतने में सफल रहा।

इस सत्र के लीग का औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार को दोनों टीमों के कप्तान सुनील छेत्री और क्लिफोर्ड मिरांडा की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान हीरो आई-लीग के अध्यक्ष एआर खलील, सीईओ सुनंदो धर और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

डेंपो के खिलाफ पिछले तीन मैचों में बेंगलुरू एफसी अपराजित रहा है। डेंपो जरूर पूर्व में तीन बार आई-लीग का खिताब अपने नाम कर चुका है लेकिन हाल के दिनों में टीम के प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। ऐसे में इस मौके का फायदा उठाते हुए बेंगलुरू की कोशिश अपना दबदबा बनाए रखने की होगी।

बेंगलुरू के कप्तान छेत्री ने उद्घाटन समारोह में कहा, “हम फेडरेशन कप जीतने में सफल रहे। मौजूदा चैम्पियन और गृह मैदान पर खेलने के कारण निश्चित रूप से दबाव हम पर होगा लेकिन हमारे कोच एश्ले वेस्टवुड ने हमें अपने खेल पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह दी है।”

दूसरी ओर मिरांड ने भी आत्मविश्वास जताते हुए कहा, “बेंगलुरू एफसी भारत की सबसे अच्छी फुटबाल टीमों में से एक है लेकिन हमारी टीम भी युवा है और हम यहां जीतने के लिए आए हैं।”

फीफा जूनियर विश्व कप-2017 की तैयारियों के मद्देनजर बैंगलोर फुटबाल स्टेडियम में मरम्मत कार्य जारी है। ऐसे यह मैच दोबारा तैयार किए गए बेंगलुरू के कांतीवीरा स्टेडियम में खला जाएगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

आई-लीग : बेंगलुरू एफसी खिताब का प्रबल दावेदार Reviewed by on . बेंगलुरु, 16 जनवरी (आईएएनएस)। आठवें हीरो आई-लीग फुटबाल टूर्नामेंट का आगाज शनिवार को मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी और गोवा के डेंपो क्लब के बीच मैच से होगा। दोनो बेंगलुरु, 16 जनवरी (आईएएनएस)। आठवें हीरो आई-लीग फुटबाल टूर्नामेंट का आगाज शनिवार को मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी और गोवा के डेंपो क्लब के बीच मैच से होगा। दोनो Rating:
scroll to top