नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने गुरुवार को कहा कि देश के आधिकारिक फुटबाल लीग टूर्नामेंट आई-लीग का फ्रेंचाइजी आधारित लीग टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) से तुलना करना सही नहीं है।
भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ (फिक्की) की बैठक में दास ने कहा, “आईएसएल और हीरो आई-लीग के बीच लगातार तुलना की जाती रही है जो सही नहीं है। आईएसएल का आयोजन विशेष उद्देश्य से की गई है और इसका हीरो फेडरेशन कप और हीरो आई-लीग पर काफी प्रभाव पड़ा है। इसने फुटबाल के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है और यह आगे और भी विकास करेगा।”
देश के पहले धन और भव्यता से भरपूर फुटबाल लीग टूर्नामेंट आईएसएल की पिछले वर्ष अक्टूबर में शुरुआत की गई, जिसमें कोलकाता की टीम एटलेटिको डी कोलकाता चैम्पियन बनकर उभरी। आईएसएल के पहले संस्करण को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला।
कुशाल दास ने कहा, “आई-लीग आज से तीन वर्ष पहले क्या था उससे उसकी तुलना की जानी चाहिए। तब हमारे पास एक भी प्रायोजक नहीं था, जबकि आज हीरो तीन संस्करणों से प्रायोजन का जिम्मा संभाल रहा है। यह आईएसएल की ही देन है कि आज हम हर मैच दिन-रात का कराने में सक्षम हो चुके हैं।”