लंदन, 4 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के निष्कासित बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) की रेडियो सेवा द्वारा आईसीसी विश्व कप के प्रसारण कार्यक्रम में हिस्सा लेते नजर आएंगे। विश्व कप 14 फरवरी से शुरू हो रहा है।
पीटरसन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल चरण से इस विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
पीटरसन ने हाल ही में बिग बैश लीग (बीबीएल) टी-20 टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स की ओर से बतौर खिलाड़ी हिस्सा लिया था।
समाचार पत्र ‘द गार्डियन’ के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार पीटरसन ने कहा, “मैं विश्व कप से संबंधित इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
पीटरसन के अनुसार, “मैंने बिग बैश लीग में कुछ मौकों पर कमेंटरी की और यह अच्छा अनुभव रहा। विश्व कप के आखिर में आस्ट्रेलिया लौटना एक बार फिर शानदार अनुभव साबित होगा।”
साथ ही पीटरसन ने बताया कि वह 2015 के कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी खेलेंगे। सीपीएल का तीसरा संस्करण अप्रैल से शुरू होना है जिसमें पीटरसन सेंट लूसिया जोउक्स की ओर से खेलेंगे।