मेलबर्न, 16 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अपनी वार्षिक बैठक बारबाडोस के ब्रिजटाउन में 22 से 26 जून के बीच आयोजित करेगा।
यह पहला मौका है जब आईसीसी इस बैठक का आयोजन कैरेबियाई क्षेत्र में कर रहा है। इसमें आईसीसी के 50 से भी ज्यादा सदस्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और यह इस क्षेत्र में क्रिकेट प्रशासकों का सबसे बड़ा जमावड़ा होगा।
आईसीसी के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने सोमवार को कहा, “हमें खुशी है कि हम पहली बार वेस्टइंडीज में अपनी बैठक करने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) और बारबाडोस हमारे लिए अच्छे मेजबान सिद्ध होंगे।”
बैठक का आयोजन डब्ल्यूआईसीबी और बारबाडोस क्रिकेट संघ मिल कर करेंगे।
हाल में दोबारा डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष चुने गए डेव कैमरून ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, “इस सम्मेलन का आयोजन करने का मौका हमें मिलना यह दर्शाता है कि वेस्टइंडीज विश्व क्रिकेट में अपना अहम किरदार निभाता रहेगा। हम क्रिकेट की दुनिया के अपने सभी दोस्तों के स्वागत के लिए तैयार हैं।”