नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम और भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम) ने कॉग्निटिव एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज (सीईसी) 2016 की घोषणा की, ताकि विद्यार्थियों और स्टार्ट-अप्स को संज्ञानात्मक प्रौद्योगिकियों के अत्याधुनिक समाधान तैयार करने में मदद मिल सके।
सीईसी का लक्ष्य युवा उद्यमियों और विद्यार्थी समुदाय को आईबीएम के संज्ञानात्मक मंच ब्लूमिक्स का उपयोग कर कारोबारी समाधान का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
ब्लूमिक्स आईबीएम का एक ओपेन स्टैंडर्ड क्लाउड आधारित प्लेटफार्म है, जो वेब और मोबाइल, बिग डेटा और अन्य स्मार्ट डिवायसों के लिए ओमनी चैनल एप्लिकेशन को बनाने, तैनात करने, प्रबंधन करने और चलाने की सुविधा प्रदान करता है।
आईबीएम इंडिया/साउथ एशिया के वॉटसन इंडिया लीड, प्रशांत प्रधान ने कहा, “हम भारत में पहली बार संज्ञानात्मक उद्यमी चुनौती पर आईआईएम-ए के साथ भागीदारी कर खुश हैं। हम इसे एक रोमांचक साझेदारी की शुरुआत के रूप में देखते हैं, और भारत को डिजिटल बनाने के लिए इसे अपनी प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में देखते हैं।”
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट विषय से जुड़े विद्यार्थियों और स्टार्ट-अप्स को आमंत्रित किया गया है। इनमें भाग लेनेवाले प्रतिभागियों का मूल्याकंन आईबीएम इंडिया वॉटसन टीम द्वारा किया जाएगा।
आईआईएम-ए के प्रोफेसर और मास्टरप्लान फैकल्टी एडवाइजर अनीश सुगाथन का कहना है, “संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग तेजी से मानव ज्ञान, क्षमताओं और अनुभव का संवर्धन कर रहा है। डेटा विश्लेषण, वित्तीय सेवाओं, चिकित्सा निदान और सार्वजनिक सेवा वितरण में इस प्रौद्योगिकी के हाल के दिनों में किए गए इस्तेमाल से पता चलता है कि इसमें सामाजिकता और उद्यमिता उत्पन्न करने की जबरदस्त क्षमता है।”